By Aditi
ग़लत को ग़लत क्या बता दिया
नजरों से सबकी उतर गए हम
कल तक थे जो गहरे रिश्ते नाते
आज हो गए हैं बेजान वो सारे
दिखाया है आईना जब से सबको
कतराने लग गए आज सारे हम से
समझ में किसी के क्यूं आयेंगे हम
बात हम उन सी करते जो नहीं हैं
अब कोई क्यूं रखेगा वास्ता हम से
झूठ को झूठ जो कह देते हैं हम
अब कोई क्यूं रहेगा साथ हमारे
बुरे को बुरा जो कह देते हैं हम
कोई क्यूं उतारेगा दिल में अपने हमें
झूठे कसमें वादे करते जो नहीं हैं हम
जो दिल में होता है वही जुबां पे रखते
गिराकर किसी को ऊंचा उठते नहीं हम
जहां मतलब से जोड़ रहे रिश्ता सब
वहां बेमतलब सबसे रिश्ता जोड़ते हैं हम
.
Subscribe !NS¡GHT to never miss out on our events, contests and best reads! Or get a couple of really cool reads on your phone every day, click here to join our Instagram, Twitter and Facebook.
Featured Image: https://unsplash.com/@jrkorpa